Abha Health Card 2024 Download pdf, Registration, Login, Apply OnlineABHA Card : आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है। की कैसे आप ABHA Card Download करे PDF Login कर Online और जाने सभी Benefits क्या क्या होते है। आभा कार्ड 2024 के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएगी, आप सभी इस आर्टिकल में शुरू से लेकर अंत तक बने रहे।
जैसे की आप सभी को पता ही होगा की – ABHA की फुल फॉर्म (Full Form) – Ayushman Bharat Health Account. जिसके तहत आपको 14 अंको की Abha Number प्रदान किया जाता है। जो आपको भारत के digital health care ecosystem में एक भागीदार के रूप मे विशेष रूप से पहचान देती है। आभा नंबर आपके लिए एक मजबूत और भरोसेमंद पहचान प्रदान करता है, जिसे देश भर के स्वास्थ सेवा मुहैया कराने वालों द्वारा स्वीकार किया जाएगा।
ABHA Card (आभा कार्ड) Overview
Scheme Name | ABHA Health Card |
विभाग का नाम | स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार |
अनुप्रयोग | NDHM Health Record |
ABHA की शुरूआत | 2022 |
Application Mode | Online |
हेल्पलाईन नम्बर | 1800114477 |
आधिकारिक वेबसाइट | abha.abdm.gov.in |
What is the ABHA Card | ABHA Card क्या है?
ABHA Health ID Card | ABHA ID Card : हमारे भारत सरकार के द्वारा एक Scheme है, जिस की ABHA का फुल फार्म Ayushman Bharat Health Account होता है। ऑनलाइन आवेदन के बाद आपको 14 अंको ABHA नंबर मिलता है, जिसमें मरीज के इलाज से रिलेटेड सभी प्रकार की जानकारी को अस्पताल में डिजिटली सेव के द्वारा लिया जाता है। भारत सरकार ने मुख्य रूप से आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों पर ध्यान रखतें हुएं, आभा कार्ड या हेल्थ आईडी कार्ड की सुविधा देती है, वैसे परिवार जिसकी वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये या उससे कम है, वह आभा कार्ड आसानी से बनवा सकता है।
आभा कार्ड के क्या हैं Benefits? | ABHA Card Benefits
- ABHA Card या Health ID Card इसके अंतर्गत लाभार्थी को Digital Health Profile बनाने की अनुमति मिलती है। इससे मरीज की Health Record को प्रदान और साझा करना आसान हो जाता है।
- आप अपनी सभी Medical जानकारी जैसे Blood Test, Urine Test, ECG Test, MRI Test एंव दवाएँ रिपोर्ट आदि को एक साथ आसानी से रख सकते है। इसके बाद आप कुछ ही Click में आप अपनी सभी रिपोर्ट्स को देख सकते है।
- ABHA Health ID Card को अपने स्मार्ट फ़ोन में के जरिएं सभी डाटा को एक्सेस करने की अनुमति देती है, एवं अपने स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड और मेडिकल हिस्ट्री जान सकते है।
- आप अपने हेल्थ आईडी को स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी से जोड़ने का कार्य कर सकते है, जिससे लाभार्थी आसानी से अपनी पॉलिसी के जानकारी को जान सकते है। इससे cashless hospital में भर्ती होने का लाभ उठा सकते है।
ABHA Card के लिए आवश्यक दस्तावेज।
आभा कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किन किन डाक्यूमेंट्स की आवश्कता होती है, जैसे की आप नीचे देख सकते है।
- Mobile Number (मोबाईल नंबर)
- आधार कार्ड नंबर
- पैन कार्ड नंबर
- ड्राइविंग लाइसेंस पर नंबर (केवल नामांकन नंबर बनाने के लिए)
ABHA Card कैसे बनाएं? | ABHA Card Registration
- नया ABHA Card अकाउंट बनाने के लिए आभा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये – @abha.abdm.gov.in
- अधिकारी पोर्टल पर आने के बाद Create Abha Number बटन पर क्लिक करे।
- ABHA Card या Health ID Card बनाने के लिए आपके पास दो ऑप्शन है, Aadhar और Driving Licence इनमें से जो भी आपके पास है उसे सेलेक्ट और हम यहाँ पर आधार चुन रहे है, क्योंकि यह सबके पास होता है।
- Consent Collection में आपको Aadhar Card नंबर दर्ज करना है उसके बाद Agree पे टिक मार्क करना है बाद में Captcha Code डालकर आगे बटन पर क्लिक करे।
- आधार Authentication करने के लिए अपने Aadhar रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करे, उसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करके आगे बटन पर क्लिक करे।
- उसके बाद Communication की पूरी जानकारी अपना ईमेल दर्ज करके Verify करे या फिर Skip for Now बटन पर क्लिक करे।
- आभा Address Creation में अपने लिए आभा पता बनाये इसके लिए आप Suggestions का इस्तेमाल भी कर सकते है बाद में Create Abha बटन पर करे।
- आखिर में आपके सामने Abha ID Card आ Health ID Card जायेगा, यहा आपको Download और Print का विकल्प मिल जायेगा।
ABHA Card App डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले आप सभी अपने स्मार्ट फोन के Google Play Store या Apple Store में जाना होगा और वहां पर सर्च करना है ABHA App.
- उसके बाद सभी को National Health Authority अकाउंट पर ABHA Application मिलेगा, जिसे आपको डाउनलोड करना है, और फिर इसे इनस्टॉल कर लेना है।
- उसके बाद आप इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्ट फोन में ओपन करके, इसमें Registration और Login कर सकते है।
Important Links
ABHA Card Download | Click Here |
ABHA Card Apply Online | Click Here |
ABHA Card Login | Click Here |
ABHA Card Official Webiste | Click Here |